20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

ऋषभ पंत अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए

नई दिल्ली
ऋषभ पंत अब इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वे अब ऑक्शन क्या, किसी भी तरह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। इस तरह श्रेयस अय्यर का आईपीएल का सबसे महंगा प्लेयर बनने का रिकॉर्ड कुछ ही मिनटों में टूट गया। वे अब आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। ऐसे में वे ऑक्शन में आए। हालांकि, आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड की बदौलत दिल्ली के पास पंत को खरीदने का मौका था, लेकिन वे 27 करोड़ की बोली को मैच नहीं कर पाए। लखनऊ और हैदराबाद के बीच 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगी। आखिरी बोली लखनऊ ने लगाई। इसके बाद आरटीएम के बारे में डीसी से पूछा गया तो उन्होंने हां में जवाब दिया। ऐसे में लखनऊ से पूछा गया कि उनकी फाइनल बिड क्या होगी तो उन्होंने 27 करोड़ रुपये बताए। इसे दिल्ली मैच नहीं कर पाई और लखनऊ को पंत 27 करोड़ में मिले।

ऋषभ पंत के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 111 आईपीएल मैच खेले हैं और ये सभी मैच उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं। वे 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं। 110 पारियों में वे 3284 रन बना चुके हैं। एक शतक और 18 अर्धशतक उन्होंने आईपीएल में जड़े हैं। पंत का औसत आईपीएल में 35.31 का है, जबकि स्ट्राइक रेट 148.93 का है। वे 296 चौके और 154 छक्के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए जड़ चुके हैं, लेकिन अब लखनऊ के साथ वे नजर आएंगे। दो सीजन पंत दिल्ली के कप्तान रहे हैं, लेकिन कोई खास प्रभाव उनकी कप्तानी में नजर नहीं आया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles