नई दिल्ली: आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले हुए रिटेंशन में सबसे चौंकाने वाला नाम था ऋषभ पंत। दिल्ली कैपिटल्स ने अपने ही कप्तान को रिटेन नहीं किया था जिसके बाद ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत पर बोली लगाई और अपने टीम में शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स और पंत का साथ 8 साल तक रहा। इस साथ के टूटने पर टीम मालिक पार्थ जिंदल ने पंत के लिए भावुक पोस्ट किया। इसके साथ ही पार्थ जिंदल ने यह भी बताया कि ऑक्शन के दौरान उन्होंने ऋषभ के लिए राइट टू मैच का इस्तेमाल किया।
ऋषभ पंत हैं पार्थ जिंदल के पसंदीदा क्रिकेटर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने रेवस्पोर्ट्ज को दिए इंटरव्यू में कहा, ”दादा (सौरव गांगुली) के बाद मेरे पसंदीदा क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं। वह मेरे दिल में हैं। मैं सच में भावुक और दुखी हूं। मैंने अपना पसंदीदा क्रिकेटर खो दिया। वह मेरे पसंदीदा बने रहेंगे लेकिन नीलामी से बहुत खुश हैं।”
ऋषभ पंत के लिए क्यों इस्तेमाल नहीं किया गया RTM कार्ड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पार्थ जिंदल ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ”हमने ऋषभ को उसी समय खो दिया जब हम उसे रिटेन नहीं कर पाए। हमें यह सोचकर खुद को धोखा नहीं देना चाहिए कि हम उसे नीलामी में वापस पा लेंगे। अगर मैंने उस कीमत पर राइट टू मैच (RTM) का इस्तेमाल किया होता, तो मैं दिल्ली कैपिटल्स (DC) की नीलामी बर्बाद कर देता। ऋषभ पंत 18 करोड़ और 27 करोड़ में पूरी तरह से अलग प्रस्ताव हैं।”
पार्थ जिंदल ने इसके साथ ही पंत के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी लिखा। उन्होंने लिखा, ‘ऋषभ तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे। मैं दिल से तुम्हें प्यार करता हूं। मैने हमेशा कोशिश की कि तुम खुश हो। मैं तुम्हारे साथ अपने परिवार की तरह रहा। तुम्हारा जाना मुझे दुख दे रहा है और मैं इसे लेकर काफी भावुक हूं। तुम हमेशा दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहोगे और उम्मीद है कि एक दिन हम फिर साथ होंगे। शुक्रिया ऋषभ। याद रखना कि हम हमेशा तुमसे प्यार करते रहेंगे। दुनिया जीत लो। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से शुभकामनाएं।’