आईपीएल-10 के 42वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना अपने घरेलू मैदान पर गुजरात लायंस से हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी गुजरात ने 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 3 विकेट खोकर 214 रन बना लिए। दिल्ली की शुरुआत कोई खास नहीं रही और कप्तान नायर 11 गेंदों में महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद संजू सैमसन (61) और ऋषभ पंत (97) ने 143 रन की साझेदारी कर दिल्ली को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। पंत ने शानदार पारी खेलते हुए 9 छक्के और 6 चौके लगाए। हालांकि वह शतक लगाने से चूक गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर (14) और कोरे एंडरसन (18) ने दिल्ली को जीत दिलाई। बात अगर गेंदबाजी की करें तो रवींद्र जडेजा, बेसिल थंपी और प्रदीप सांगवान 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
गुजरात को दूसरे ही ओवर में रबाडा ने ब्रैंडन मैक्कलम को विकेटकीपर पंत के हाथों 1 रन पर कैच आउट करवा दिया। इसकी अगली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ 9 रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए रैना ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 77 रन बनाए। उन्होंने दिनेश कार्तिक (65) के साथ 133 रन की साझेदारी की। दिनेश कार्तिक के आउट होते ही गुजरात की पारी लड़खड़ाती दिखी। हालांकि एरोन फिंच (27) ने टीम का काफी हद तक साथ दिया। वहीं अगर बात गेंदबाजी की करें तो रबाडा (28/2) और पैट कमिंस (30/2) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उनके अलावा कोरे एंडरसन भी एक विकेट झटकने में कामयाब रहे लेकिन मोहम्मद शमी दिल्ली को बेहद महंगे साबित हुए। शमी ने महज 3 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 40 रन दे डाले।