रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड कप ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट सीरीज में सोमवार को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच में लाखों रपये का सट्टा खिलाते हुए पुलिस ने तेलीबांधा के एक बड़े होटल से छह बुकी को गिरफ्तार किया है।
ये गुजरात के पार्थ कंसार, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जो देश-विदेश में होने वाले मैचों के लिए आनलाइन सट्टा खिलाते हैं। इनके पास से नकद चार हजार रपये, सात मोबाइल, लैपटाप, लाखों के सट्टे का हिसाब-किताब के साथ आनलाइन सट्टे की कई आइडी और आगामी मैचों के एडवांस टिकिट बरामद किए गए हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
रायपुर जिला के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि नवा रायपुर में हो रहे क्रिकेट मैच में सट्टेबाजी पर नजर रखने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए थे। सोमवार देर रात तेलीबांधा थाना पुलिस को एक होटल में श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच खेले गए मैच में लाखों का सट्टा लगाने की सूचना मिली।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दबिश देकर देश के बड़े बुकी गुजरात के जूनागढ़ जिले के गांधीधाम जूनागढ़ निवासी पार्थ कंसार (24), आंध्रप्रदेश के प्रकाशन जिले के कोठा पैलेस दातसी निवासी रघु वर्मा रेड्डी (26), कोठा पल्लम गंगवार रोड धरमी (आंध्रप्रदेश) के ओबुला रेड्डी सारेडी (29), तेलंगाना के हैदराबाद जिले के श्रीकृष्णानगर निवासी युसूफ गुवा, खैरलाबाद निवासी रामकृष्ण छिंता (45), आंध्रप्रदेश के कड़पा जिले के लेटापाली देवउनी करण (चिन्न चैट) निवासी सीमा रविशंकर (30) और महाराष्ट्र के नागपुर जिले के नंदनवन इलाके के वर्धमानगर निवासी अमन पौनिकर (24) को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।