27.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

रोहित शर्मा की तूफानी पारी 153 गेंद ,12 ,छक्के13 चौके, नाबाद 208 की मदद से भारत जीता

मोहाल,कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा के करियर के तीसरे दोहरे शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 141 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। रोहित ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 153 गेंद में 12 छक्कों और 13 चौकों की मदद से नाबाद 208 रन बनाए जिससे भारत चार विकेट पर 392 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। श्रीलंका के खिलाफ यह भारत का तीसरा सर्वोच्च स्कोर है। रोहित ने अपने साथी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (68) के साथ पहले विकेट के लिए 115 रन जोडऩे के अलावा श्रेयस अय्यर (88) के साथ दूसरे विकेट के लिए 213 रन की साझेदारी भी की। भारत का यह स्कोर इस मैदान पर वनडे में सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने 2011 में नीदरलैंड के खिलाफ यहां पांच विकेट पर 351 रन बनाये थे ।

श्रीलंका 251 रन ही बना सकी-श्रीलंका की टीम इसके जवाब में पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 111) के शतक के बावजूद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (60 रन पर तीन विकेट) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (43 रन पर दो विकेट) के सामने आठ विकेट पर 251 रन ही बना सकी। मैथ्यूज ने 132 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और नौ चौके मारे। भारत को धर्मशाला में पहले वनडे में सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। तीसरा और निर्णायक मैच 17 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरे श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में ही उपुल थरंगा (07) का विकेट गंवा दिया जो हार्दिक पंड्या (39 रनपर एक विकेट) की गेंद को कवर में सीधे दिनेश कार्तिक के हाथों में खेल बैठे।बुमराह ने इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणतिलक (16) को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराके श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 30 रन किया। मैथ्यूज ने बुमराह पर चौके के साथ 12वें ओवर में श्रीलंका का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। पदार्पण कर रहे वाशिंगटन सुंदर (64 रन पर एक विकेट) ने लाहिरू थिरिमाने (21) को बोल्ड करके पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। मैथ्यूज ने बुमराह पर दो चौके जडऩे के बाद सुंदर पर पारी का पहला छक्का जड़ा। श्रीलंका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 101 रन बनाए। चहल ने निरोशन डिकवेला (22) को सुंदर के हाथों कैच कराके पहला विकेट हासिल किया। असेला गुणारत्ने (34) ने आते हुए कुछ अच्छे शाट खेले। उन्होंने सुंदर के ओवर में तीन चौके मारे। मैथ्यूज ने बुमराह की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। चहल ने इसके बाद गुणारत्ने और तिसारा परेरा (05) को पवेलियन भेजा। धोनी ने गुणारत्ने को स्टंप किया जबकि परेरा का कैच लपका।

झटका पहला विकेट सुंदर ने-15वां ओवर वॉशिंगटन सुंदर को दिया गया। उन्होंने पहली और दूसरी गेंद डॉट फेंकी। तीसरी गेंद पर थिरिमाने के बोल्ड कर दिया। यह बहुत ही अच्छी गेंद थी, जिसे थिरिमाने समझ नहीं पाये। इन्हें आउट कर सुंदर ने अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। इसके बाद चौथी गेंद पर चौका गया। पांचवीं गेंद डॉट रही और छठी गेंद पर सिंगल लिया गया। सुंदर ने इस ओवर में 5 रन देकर 1 विकेट लिया।मैदान पर कूद गया यह प्रशंसक– भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली मैच में कई खास पल देखने को मिले। पहले रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक लगाते हुए पत्नी रीतिका को फ्लाइंग किस दिया, वहीं बाद में श्रीलंका की बल्लेबाजी के दोरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने साबित कर दिया कि एमएस धोनी की ‘Fan कितनी ज्यादा है और उनके फैन्स उनसे कितना प्यार करते हैं।इस मैच के दौरान जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, उस समय एक शख्स सिक्योरिटी तोड़कर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पास जा पहुंचा। उसने धोनी के पास जाकर उनके पैर छूए और फिर कुछ बात भी की।इससे पहले भी जब धोनी आखिरी बार किसी मैच में कप्तानी कर रहे थे, तो उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक शख्स मैदान में आ गया और क्रीज तक पहुंचकर उनके पैर छूने लगा।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles