टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ियों ने जीता कांस्य पदक
भोपाल। पटना, बिहार में 7 एवं 8 सितम्बर, 2019 को आयोजित चैथी इंडोर नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप में मध्य प्रदेश वाटर स्पोट्र्स अकादमी के रोइंग खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाया। अकादमी के रोइंग खिलाड़ी गोपाल ठाकुर ने चैम्पियनशिप में सिंगल स्कल सब जूनियर व्यक्तिगत स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया। जबकि सीनियर मिक्स्ड फोर टीम इवेन्ट में अकादमी के खिलाड़ी मंगल सिंह, विन्ध्य संकट, नीतेश भारद्वाज और खुशप्रीत कौर ने कांस्य पदक अर्जित किया। उक्त खिलाड़ियों ने रोइंग के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन दलबीर सिंह के नेतृत्व में चैम्पियनशिप में भागीदारी की और मध्य प्रदेश को एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक दिलाया।
पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी एवं संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन ने बधाई दी है और खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है।