मोहाली: गत विजेता राउंडग्लास हॉकी अकादमी (आरजीएचए) ने 35वें ऑल इंडिया के.डी. सिंह बाबू सब-जूनियर प्राइज़ मनी हॉकी टूर्नामेंट 2025 के सेमीफाइनल में शानदार अंदाज में प्रवेश किया। लखनऊ के मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में खेले गए पहले क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आरजीएचए ने मनमोहन सिंह हॉकी अकादमी, हरियाणा को 7-1 के बड़े अंतर से हराया। गुरमनवदीप सिंह टीम के स्टार प्रदर्शनकर्ता रहे, जिन्होंने हैट्रिक लगाई, जबकि रणवीर सिंह, हरकीरत सिंह, निशांत तंवर और मनवीर सिंह ने भी शानदार गोल दागे।
आरजीएचए ने मैच के 13वें मिनट में गुरमनवदीप सिंह के पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए बढ़त बना ली। हालांकि, एम.एम. सिंह हॉकी अकादमी ने 18वें मिनट में हर्ष के पेनल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल से स्कोर बराबर कर दिया। लेकिन RGHA ने जल्द ही मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली। गुरमनवदीप सिंह ने दूसरे क्वार्टर में फिर से गोल कर टीम को 2-1 से आगे कर दिया और 34वें मिनट में अपनी हैट्रिक पूरी कर बढ़त 3-1 कर दी। इसके अगले ही मिनट में रणवीर सिंह ने स्कोर 4-1 कर दिया और चार मिनट बाद हरकीरत सिंह ने पाँचवां गोल दागा। आरजीएचए ने अंतिम क्वार्टर में निशांत तंवर और मनवीर सिंह के शानदार फील्ड गोल के ज़रिए दो और गोल किए और इस धमाकेदार जीत को अपने नाम किया।आरजीएचए की युवा टीम ने ग्रुप स्टेज में पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा, तीनों मुकाबले शानदार अंदाज में जीतते हुए कुल 21 गोल किए और सिर्फ दो गोल खाए। टीम ने ध्यानचंद हॉकी अकादमी को 8-2 से, एम.एम स्पोर्ट्स क्लब, हरियाणा को 5-0 से हराया और ग्रुप चरण का समापन फ्लिकर ब्रॉ हॉकी अकादमी, शाहबाद के खिलाफ 8-0 की जोरदार जीत के साथ किया। इस जीत के साथ आरजीएचए ने नॉकआउट स्टेज में जगह बना ली।