भोपाल। 13 सितम्बर से 17 सितम्बर तक आयोजित 65 वी राज्य स्तरीय शालेय तैराकी प्रतियोगिता भोपाल के प्रकाष तरूण पुष्कर में आयोतिज की गई।
ठस प्रतियोगिता में आर पी एम् के तैराको ने अच्छा प्रदर्षन करते हुए कुल 48 पदक
जीते। अंडर 19 बालिका वर्ग में तीन गोल्ड़ जीतकर विधि जैसवाल ने इंडिविजुअल
चैम्पियनषिप जीती। वही अकादमी के तैराक सिद्वार्थ काक एवं नाव्या सिंह ने आइ्र, सी, एस, सी, बोर्ड द्वारा पुणे में आयोजित राष्ट्रीय तैराकी में मैडल जीतकर सफलता प्राप्त की।
अन्य पदक विजेताओ के नाम इस प्रकार है।
बालक अंडर-17
तन्मय षिंदे 3 गोल्ड़, 2 सिल्वर, प्रखर परमार 2 गोल्ड़, 3 सिल्वर, सानिध्या चौकसे 1
गोल्ड, 2 सिल्वर, 1 ब्रोंज
बालक अंडर-19
वंशज खन्ना 2 गोल्ड़, 2 सिल्वर, 1 ब्रोंज अन्वेष सिंह 2 गोल्ड़ 2 सिल्वर 1 ब्रोंज रीमाज
हुसैन 1 सिल्वर 2 ब्रोंज
बालक अंडर-14
सिद्वार्थ काक 2 गोल्ड़ 1 सिल्वर
बालिका अंडर-17
इशिता परिहार 3 गोल्ड़ 2 सिल्वर दिविजा सिहं 2 गोल्ड़ 3 सिल्वर
बालिका अंडर-19
विधि जैसवाल 3 गोल्ड़
बालिका अंडर-14
नव्या सिंह 1 गोल्ड़ एक ब्रोंज
ये सभी मैडल विजेता एक जी एफ आई द्वारा नवम्बर माह में नई दिल्ली आयोजित
राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।