नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सोमवार 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। यह आईपीएल 2025 का 47वां मैच है। आईपीएल 2025 में 46 मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 14 अंकों के साथ शीर्ष पर है। शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है। उसके 8 मैच में 12 अंक हैं। राजस्थान रॉयल्स के 9 मैच में सिर्फ 4 अंक हैं। वह 9वें स्थान पर है। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस है। उसके 10 मैच में 12 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के 9 मैच में 12 अंक हैं। हालांकि, उसका नेट रनरेट मुंबई इंडियंस से बेहतर नहीं है।
IPL 2025, आरआर बनाम जीटी मैच लाइव स्ट्रीमिंग विवरण
- आईपीएल मैच नंबर 47: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस। दिनांक: 28 अप्रैल 2025
- मैच शुरू होने का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे।
- टॉस का समय: भारतीय समयानुसार शाम 07:00 बजे।
- मैच स्थल: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर।
- कहां देखें: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का प्रशंसक भारत में टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
- टीवी पर LIVE टेलीकास्ट: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की कमेंट्री अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में उपलब्ध रहेगी।
- ऑनलाइन LIVE स्ट्रीमिंग: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच को JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। यह कई भाषा विकल्पों और कैमरा एंगल के साथ 4K रिजॉल्यूशन में उपलब्ध होगा। इस पर लाइव आंकड़े, विशेषज्ञ कमेंट्री भी उपलब्ध होगी।
IPL 2025, RR vs GT Facts
- यशस्वी जायसवाल 2000 आईपीएल रन से 37 रन दूर हैं। वह ऋतुराज गायकवाड़ (57 पारी) और केएल राहुल (60 पारी) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे। उनके 15 पावरप्ले छक्के भी इस सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा छक्के हैं।
- जोफ्रा आर्चर का आईपीएल में शुभमन गिल के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने शुभमन गिल को 5 पारियों में 3 बार आउट किया है। शुभमन गिल ने 67 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 10 रन बनाये हैं।
- शिमरोन हेटमायर का डेथ ओवर्स का स्ट्राइक रेट (156) पिछले दो सीजन में 200 और 192 से काफी कम हो गया है।
- गुजरात टाइटंस के शीर्ष तीन बल्लेबाजों का औसत 53.9 है, जो इस सीजन किसी भी दूसरी टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों के मुकाबले सबसे ज्यादा है।
- गुजरात टाइटंस की मिडिल ओवर्स की बल्लेबाजी पिछले सीजन से काफी बेहतर हुई है। उनका स्ट्राइक रेट 142 से बढ़कर 165 हो गया है और उनका औसत 26.8 से बढ़कर 61.1 हो गया है।