भोपाल। राजधानी के उभरते शतरंज खिलाड़ी ईशान सिंह खनूजा ने अंडर-9 एमपी स्टेट चेस टूर्नामेंट में उपविजेता होने का गौरव हासिल किया। जबकि भोपाल की काव्या जैन बालिकाओं में तीसरे स्थान पर रहीं। मप्र शतरंज संघ द्वारा ग्वालियर में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता के 6 चक्रों के बाद ईशान सिंह खनूजा ने 5.5 अंक अर्जित किए। उन्होंने अंतिम चक्र में विजेता निकेत जैन (5.5) के साथ ड्रा खेला और बकहोल कम होने के कारण उन्हें द्वितीय स्थान पर संतोष करना पड़ा। वहीं काव्य जैन जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 4.50 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। बता दें कि यह दोनों खिलाड़ी अकादमी ऑफ चेस एज्युकेशन में कपिल सक्सेना से शतरंज की बारीकियां सीखते हैं। काव्या और ईशान इस जीत के साथ ही राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर गए हैं।