भोपाल: 18 से 23 नवम्बर 2024 तक एस.एस. दीक्षित 3 तक एम.पी. स्टेटे रैंकिंग टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन तात्याटोपे स्टेडियम भोपाल में किया जा रहा है।आज प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर मुकाबले खेले गये। इस मौके पर अनिल धूपर, सचिव आल इण्डिया टेनिस एसोसिएशन ने प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हें टेनिस के जरूरी टिप्स दिए।श्री धुपर ने इस दोरान खिलाड़ियों के खेल कौशल को देखा और उनका उत्साह भी बढाया।
उन्होंने इस आयोजन को नवोदित खिलाडियों के लिए महत्वपूर्ण बताया।कहा कि प्रतियोगिता से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा। उन्होंने उन्हें आमंत्रित करने और प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए आयोजक प्रमोद दीक्षित का आभार माना।इस मौके पर अनिल धूपर का स्वागत आयोजन समिति की तरफ से प्रमोद दीक्षित ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कॉमेन्टेटर मनोज कुकरेजा, प्रशिक्षक प्रचेत शुक्ला, रवि पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे।
आज के परिणाम –
पुरूष एकल वर्ग (प्री क्वार्टर) –
1. भावेश गौर (भोपाल) विरूद्ध संस्कार मिश्रा (भोपाल) 9-0।
2. मनस गुप्ता (भोपाल) विरूद्ध अद्वैत अग्रवाल (इन्दौर) 9-7।
3. खुशविन जैफरी (भोपाल) विरूद्ध पवन गौतम (भोपाल) 9-1।
4. प्रथम बाथम (भोपाल) विरूद्ध जयदेव शर्मा (ग्वालियर) 9-3।
बालक वर्ग अंडर-14 आयु वर्ग –
1. आराध्य मिश्रा भोपाल) विरूद्ध गर्व मालपानी (इन्दौर) 7-0।
2. आरूष जैन (इन्दौर) विरूद्ध जन्मेजय सक्सेना (भोपाल) 7-1।
3. युग जैन (इंदौर) विरूद्ध अर्णव मंडलोई (खरगौन) 7-0।
4. मो. आरिज खान (इन्दौर) विरूद्ध विहान नवाब (इन्दौर) 7-2।
बालिका वर्ग अंडर-14 आयु वर्ग प्रथम चरण –
1. ऋषिना त्रिपाठी (इन्दौर) विरूद्ध लावन्या पवार (भोपाल) 7-0।
2. दैही जोशी (भोपाल) विरूद्ध ध्रुवी शर्मा (भोपाल) 7-3।
3. सारन्या जोशी (इंदौर) विरूद्ध हानिया मसूद रहमान (भोपाल) 7-1।
4. आन्या खान (इंदौर) विरूद्ध मानस्वी यादव (भोपाल) 7-4।
5. आन्या राठी (इंदौर) विरूद्ध अवनिका द्विवेदी(भोपाल) 7-1।