नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार (21 फरवरी) को अफगानिस्तान का डेब्यू हुआ। कराची में टूर्नामेंट के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टेम्बा बावुमा की टीम के लिए झटके वाली खबर हेनरिक क्लासेन का फिट न होना है। जानकारी के अनुसार विकेटकीपर बल्लेबाज को बाएं कोहनी में दिक्कत है। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी नहीं खेले। वह क्यों नहीं खेले इसे लेकर कोई अपडेट नहीं मिला।
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को बाईं कोहनी की चोट के कारण अफगानिस्तान के मुकाबले से बाहर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम ने एहतियात के तौर पर उन्हें न खिलाने का फैसला किया। आगे साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है। साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11 में केवल एक स्पेशलिस्ट स्पिनर केशव महाराज को मौका मिला। अफगानिस्तान की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में यह उसका पहला मैच है। पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी इस टूर्नामेंट में 40 साल की उम्र के बाद डेब्यू करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए।
चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण करने वाले 40 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी
42 वर्ष 284 दिन – डोनोवन ब्लेक (अमेरिका) बनाम ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्प्टन, 2004
42 वर्ष 154 दिन – टोनी रीड (अमेरिका) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
40 वर्ष 318 दिन – मार्क जॉनसन (अमेरिका) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
40 वर्ष 51 दिन – मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, 2025
40 वर्ष 25 दिन – हॉवर्ड जॉनसन (अमेरिका) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2004
अफगानिस्तान की प्लेइंग 11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।