नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पूर्व कप्तान बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पहले मैच के बाद टेस्ट टीम से बाहर कर दिया था। साउथ अफ्रीका दौरे पर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई। बाबर ने टीम में वापसी के बाद शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 4 पारियों में 3 अर्धशतक जड़े हैं। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में वह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 50 रन बनाए। इसके बाद केपटाउन में न्यू ईयर टेस्ट में उन्होंने 58 और 81 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन क्रीज पर जमने के बाद खराब शॉट खेलकर आउट होने के बाद बाबर आजम निराश दिखे। बाबर के पास टेस्ट शतक के लिए 24 महीने का इंतजार खत्म करने का मौका था। 26 दिसंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद से बाबर ने रेड-बॉल क्रिकेट में तीन अंकों के स्कोर नहीं किया है। केपटाउन टेस्ट की दूसरी पारी में ऐसा लग रहा था कि वह अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ देंगे।
बाबर ने कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में विकेट गंवाया
तीसरे दिन का खेल खत्म होने में 15 मिनट बचे थे। बाबर ने कवर ड्राइव खेलने का प्रयास किया, लेकिन बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लगा। गली में तैनात डेविड बेडिंघम ने अपनी तेज सजगता का परिचय दिया और एक लो कैच लिया। मार्को यानसेन ने साउथ अफ्रीका को बहुत जरूरी सफलता दिलाई। पहली पारी में भी बाबर के आउट होने का तरीका उनके शॉट चयन पर निर्भर था। डेब्यू करने वाले क्वेना मफाका की गेंद पर बाबर ने विकेटकीपर काइल वेरिन को कैच दे दिया था।
दोनों पारियों में आउट होने के तरीके पर निराश बाबर
बाबर ने दोनों पारियों में आउट होने के तरीके पर निराशा जाहिर की। ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार उन्होंने कहा, “मैं दोनों पारियों से बहुत निराश हूं। मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अच्छा अंत नहीं कर पाया। अगर आप जम जाते हैं, तो आपको बहुत बड़ा स्कोर करना होगा। इसलिए मैं थोड़ा निराश था। सिर्फ 15 मिनट बचे थे।” बाबर और वियान मुल्डर के बीच लड़ाई हो गई।