नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025 के 22वें मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स ने फॉफ डुप्लेसिस की कप्तानी में सनराइजर्स ईस्टर्न कैप को 9 विकेट से हरा दिया। हालांकि इस मैच में डुप्लेसिस का बल्ला नहीं चला और उन्होंने अपनी टीम के लिए 15 रन की पारी खेली, लेकिन इस मैच में खेलने के साथ ही उन्होंने विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ दिया।
फॉफ डुप्लेसिस आईपीएल में आरसीबी के लिए कप्तानी कर चुके हैं और कोहली उनकी कप्तानी में खेल चुके हैं। आईपीएल 2025 के लिए डुप्लेसिस को आरसीबी ने रिलीज कर दिया था और फिर इस सीजन के लिए हुई नीलामी में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया था, यानी आईपीएल के इस सीजन में वो दिल्ली के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। डुप्लेसिस फिलहाल साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेल रहे हैं और जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान हैं।
डुप्लेसिस ने सनराइजर्स के खिलाफ खेले मैच के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। सनराइजर्स के खिलाफ खेला गया मैच डुप्लेसिस के टी20 करियर का 400वां मैच था जबकि विराट कोहली ने अब तक 399 टी20 मैच ही खेले हैं। यानी टी20 क्रिकेट में अब डुप्लेसिस, कोहली से ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि डुप्लेसिस अपने 400वें मैच को यादगार नहीं बना पाए। वैसे बतौर कप्तान उन्होंने अपने 400वें मैच में जीत जरूर दर्ज की।
40 साल के फॉफ डुप्लेसिस अब 400 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले साउथ अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज बन गए। साउथ अफ्रीका के लिए इससे पहले 400 या उससे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी डेविड मिलर और इमरान ताहिर हैं। डेविड मिलर ने अब तक 516 मैच जबकि इमरान ताहिर ने 426 मैच खेले हैं। वहीं ओवरऑल डुप्लेसिस टी20 क्रिकेट में 400 मैच खेलने वाले दुनिया के 22वें खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड में सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले शीर्ष तीन खिलाड़ियों में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (694), ड्वेन ब्रावो (582) और पाकिस्तान के शोएब मलिक (551) शामिल हैं।
टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स
डेविड मिलर – 516 मैच
इमरान ताहिर – 426 मैच
फाफ डुप्लेसिस – 400 मैच
क्विंटन डिकॉक – 377 मैच
रिली रूसो -367 मैच