भोपाल। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने यूसीसीए की टीम को 8 विकेट से हराकर साद अंसारी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता एलीट गुरूप का खिताब अपने नाम किया। आज सेंचुरियन मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में यूसीसीए क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम मात्र 74 रन पर आलाउट हो गई। सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दक्ष ने चार तथा वेद ने तीन एवं मुस्तफा ने दो विकेट लिए।जवाबी पारी खेलते हुए सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी ने विजयी 75 रन का लक्ष्य दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। दक्ष ने 20 और अनुभव ने 10 रनों का योगदान दिया। टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण सैयद अयान शकील,अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अयान मोहम्मद खान एवं टूर्नामेंट आयोजक ज़मरान जावेद द्वारा किया गया।
यह रहे टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
1,बेस्ट बैटर – हिमांशु गुर्जर
2, बेस्ट बॉलर – पीयूष
3, बेस्ट विकेट कीपर – विमलेश
4, मैन ऑफ द फाइनल – दक्ष पाण्डेय
5, मैन ऑफ द सीरीज – अविनाश चंद्राकर।