भोपाल : 6वीं साद अंसारी मेमोरियल BDCA एफिलिएटेड U-14इंटर-क्लब वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज आरसीसी ने सजीसीए को और यूसीसीए ने वीएससीए को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ऑल सेंट मैदान पर खेली जारी प्रतियोगिता में आज संजय गुप्ता क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाज़ी करते हुए टीम 33 ओवरों में 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।उसकी ओर से अर्णव भंडारी ने शानदार शतक लगाते हुए 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। गेंदबाज़ी में आरसीसी क्रिकेट अकादमी की ओर से मोहम्मद अली खान ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट और मिनाल ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीसी क्रिकेट अकादमी ने 32.4 ओवरों में 165 रन बनाकर मैच जीत लिया। आरसीसी की ओर से विनम्र ने नाबाद 38 रन साहिल ने नाबाद 27 रन और समर ने 28 रन बनाए। शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए मोहम्मद अली खान को”मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन के दूसरे मुकाबले में यूसीसीए ने वीएस क्रिकेट अकैडमी को 20 रन से हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। रोहन यादव को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया। दोनों टीमों का स्कोर किस प्रकार रहा …यूसीसीए 129/10 /40 ओवर्स। वीएससीए 109/5 /40 ओवर्स।