भोपाल। 6th वी साद अंसारी मेमोरियल BDCA एफिलिएटेड U-14 इंटर-क्लब वन-डे क्रिकेट टूर्नामेंट में आज काव्यांश की घातक गेंदबाजी मदद से अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी ने पठान क्रिकेट अकादमी को 39 रनों से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।शानदार प्रदर्शन के लिए काव्यांश को मैन ऑफ द मैच प्रदान किया गया।
ऑल सेंट ग्राउंड पर खेली जा रही प्रतियोगिता में आज टॉस जीतकर अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। टीम के लिए दिव्यांश ने 85 गेंदों पर 27 रन बनाए, वहीं वेदांत ने 69 गेंदों में 35 रन की अहम पारी खेली। पठान क्रिकेट अकादमी की ओर से ऋषु, जिगर और देव ने एक-एक विकेट हासिल किए।
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पठान क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 26 ओवरों में मात्र 104 रन पर सिमट गई। टीम के लिए यश ने 80 गेंदों में 51 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला। अभय गोस्वामी क्रिकेट अकादमी की ओर से काव्यांश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 ओवरों में 30 रन देकर 5 विकेट झटके और मैच का रुख पूरी तरह अपनी टीम की ओर मोड़ दिया। उनके अलावा दिव्यांश ने 2 विकेट, जबकि वेदांत, अंश और दर्श ने 1-1 विकेट लेकर टीम को शानदार जीत दिलाई।