भोपाल। मयंक क्रिकेट अकादमी भोपाल के प्रतिभावान क्रिकेटर साद बग्गड़ मप्र की अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान बनाए गए हैं। जबकि विक्रांत भदौरिया को टीम का कप्तान बनाया गया है। यह टीम वीणू मनकड़ ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता चार अक्टूबर से ग्वालियर में खेली जाएगी।
टीम इस प्रकार है :- विक्रांत भदौरिया कप्तान, साद बग्गड़ उपकप्तान, सागर सोलंकी, अमन भदौरिया, यश शर्मा, अधीर प्रताप सिंह, शिवांग कुमार, इशान अफ्रीदी, राजवंश गुप्ता, त्रिपुरेंश सिंह, निखिल तंवर, राहुल पाटीदार, अपूर्व द्विवेदी, अखिल यादव, वेदांश व्यास।