नई दिल्ली: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शामिल हैं। उन्हें देश में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन के कारण ही उनके परिवार का भी इस खेल से खास नाता है। उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट खेलते हैं तो वहीं उनकी बेटी सारा ने भी अब इस दुनिया में कदम रख दिया है। सारा तेंदुलकर ने क्रिकेट टीम खरीदी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर ऐलान किया कि उन्होंने क्रिकेट टीम खरीदी है जो कि मुंबई से जुड़ी है। सारा ने ग्लोबल इ-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई फैंचाइजी को खरीदा है। लीग ने इसका ऐलान किया। सारा ने अपने टीम मालिक बनने के पीछे की वजह भी बताई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सारा तेंदुलकर ने कहा, ‘क्रिकेट मेरी और मेरे परिवार का अहम हिस्सा है। इ-स्पोर्ट्स में इसका पोटेंशनल बहुत उत्साहित करने वाला है। मुंबई फ्रैंचाइजी का मालिक बनना एक सपना सच होने जैसा है जहां इस खेल और इस शहर के प्रति मेरा प्यार एक साथ आएगा। मैं एक प्रतिभाशाली टीम के साथ आने लिए उत्साहित हूं। हम इस फ्रैचाइजी को इस तरह तैयार करेंगे जो कि लोगों को प्रेरणा दे और मनोरंजन भी करे।’
जीईपीएल के सीईओ और लीग कमिश्नर रोहित पोटफोडे ने कहा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, “सारा तेंदुलकर का मुंबई की फ्रैंचाइज़ी मालिक के रूप में शामिल होना जीईपीएल के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। उनकी जीवंत उपस्थिति और प्रशंसकों के साथ मजबूत जुड़ाव निस्संदेह लीग के कद को बढ़ाएगा।’
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सारा ने लंदन के यूनिवर्सिटी कॉलेज से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री हासिल की है। कुछ समय पहले सारा तेंदुलकर को सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (एसटीएफ) में निदेशक नियुक्त किया गया था। इस फाउंडेशन के तहत वह गरीब बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल से जोड़ने का काम करते हैं। इसके साथ-साथ सारा