भोपाल: साई भोपाल ने आज फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का आयोजन किया।जिसमें एथलीट, कोच, स्टाफ और भोपाल साइक्लिंग संघ के सदस्य एक साथ आए। इस कार्यक्रम ने फिटनेस के महत्व को उजागर करने के साथ-साथ फिट इंडिया महिला सप्ताह का समापन भी किया जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पिंक संडे ऑन साइकिल को भी विशेष रूप से मनाया गया जिसमें महिला साइक्लिस्ट्स की अद्वितीय उपलब्धियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत अभिषेक सिंह चौहान, क्षेत्रीय निदेशक, SAI CRC भोपाल ने की। इस कार्यक्रम में भोपाल भर के 250 से अधिक साइक्लिस्ट्स और फिटनेस प्रेमियों ने भाग लिया।इस अवसर पर जयंत श्रीवास्तव, सहायक निदेशक, दूरदर्शन भोपाल भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण पिंक संडे ऑन साइकिल था, जो अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सम्मान में आयोजित किया गया। इस दौरान महिला साइक्लिस्ट्स को उनकी समर्पण, कठिनाई और खेल में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। SAI CRC भोपाल ने इन प्रेरणादायक महिलाओं को सम्मानित किया, जिनकी साइक्लिंग में उपलब्धियां साहस,संघर्ष और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं।
समारोह के दौरान, महिला साइक्लिस्ट्स ने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए और फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।यह कार्यक्रम फिट इंडिया महिला सप्ताह के समापन का भी प्रतीक था, जिसका उद्देश्य खेल और फिटनेस में महिलाओं की भागीदारी के महत्व को उजागर करना था। यह उन महिलाओं की शक्ति और भावना को समर्पित एक उचित श्रद्धांजलि थी, जो खेल और फिटनेस के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। SAI CRC भोपाल के तहत इसी तरह के 09 *संडे ऑन साइकिल* कार्यक्रम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें जबलपुर, धार, टीकमगढ़, शिवपुरी, उज्जैन, रायपुर, राजनांदगांव और भिलाई शामिल हैं।