मकाऊ। भारत की टॉप बैडमिंटन खिलाड़ियों में शुमार सायना नेहवाल ने गुरुवार को अपना शानदार खेल जारी रखते हुए मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। सायना ने गुरुवार को खेले गए मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दयाह ऑस्टिन को एक घंटे दो मिनट में 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी। लंदन ओलम्पिक में भारत को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने वाली सायना को बुधवार को खेला गया अपना पहला मुकाबला जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ा था। 11वीं विश्व वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया की हना रामादिनी को 21-23, 21-14, 21-18 से मात दी। यह मुकाबला एक घंटे तीन मिनट तक चला था। इंडोनेशिया की ऑस्टिन ने सायना के खिलाफ पहला गेम 21-17 से अपने नाम किया, लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी करते हुए बाकी के दो गेम अपने नाम किए और मुकाबले में जीत हासिल की।