सरावाक (मलेशिया)। साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रांपी गोल्ड टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। नेहवाल ने थाइलैंड की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग को 22-20, 22-20 से हराया। रियो ओलंपिक के दौरान चोट लगने के बाद साइना लंबे समय तक कोर्ट से बाहर हो गर्इ थी। चोट के चलते उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी थी। इसके बाद यह उनका पहला खिताब है।
इससे पहले साइना नेहवाल ने हांगकांग की यिप पुई यिन पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनार्इ थी। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना ने एकतरफा सेमीफाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीय यिन को 21-13 21-10 से शिकस्त दी। इस मैच से पहले साइना का यिन के खिलाफ जीत का रिकार्ड 6-2 था, जिसने पिछली बार 2010 एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी। इस तरह साइना ने उसके खिलाफ अपना रिकार्ड सात जीत का कर दिया।