भोपाल। सुभाष फाटक के सामने स्लाटर हाउस ग्राउंड पर आज विधायक ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमे सेण्ट ज़ेवियर ने मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हराया। विधायक ट्राफी का उद्धघाटन मुख्य अथिति भोपाल मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ़ मसूद,साजिद नूर खान अध्यक्ष नगर पालिक निगम कर्मचारी यूनियन भोपाल की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे वरिष्ठ क्रिकेटर के जी शर्मा ,अब्दुल अकील ,अमिताभ वर्मा ,योगेन्द्र व्यास ,अतुल वर्मा ,शोएब खान और औरंगजेब खान ।
आज प्रतियोगिता का पहला मैच मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ‘बी’ व सेण्ट ज़ेवियर अकादमी के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मयंक अकादमी की टीम कुछ ख़ास नहीं कर सकी 10 ओवर में महज 46 रन पर आउट हो गई टीम के लिए निलय ने सर्वाधिक 8 रन बनाए। सेण्ट ज़ेवियर की ओर से हर्षित ने गेन्दबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 5 रन देकर 4 विकेट लिए ,जबकि जयेश ,अनन्त व ओजस ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए । 46 रन के जवाब में खेलते हुए सेण्ट ज़ेवियर ने 7 ओवर में 47/1 रन बनाकर आसानी से मैच को 9 विकेट से जीत लिया ,एडमिन जोसेफ़ ने 15 रन ओजस ने नाबाद 13 रन बनाए ,मयंक अकादमी बी की ओर से सहर्ष ने एक विकेट लिया। शानदार गेन्दबाज़ी के लिए हर्षित को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया ।
कल के मैच
(1) मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ‘ए’ विरुद्ध रेल्वे यूथ क्लब प्रातः 9 .00 बजे
(2) सेण्ट ज़ेवियर अकादमी विरुद्ध अरेरा क्लब 12-30 बजे
यह भी देखें –