40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

संजय पाण्डे कोच नियुक्त

भोपाल। एसबीआई की गवर्मेंट बिजनेस ब्रॉच में पदस्थ संजय पाण्डे, हीरालाल गायकवाड ट्रॉफी (अंडर-18) इंटर डिविजनल क्रिकेट प्रतियोगिता हेतू रेस्ट ऑफ एमपी टीम के कोच नियुक्त किये गये है। स्पर्धा के सेमीफायन, फायनल मुकाबले 15 से 24 मई तक इंदौर में खेले जायेगें। संजय इस वर्ष मप्र अंडर-19 टीम के कोच भी थे तथा हाल ही में उन्हें परमानंद पटेल ट्रॉफी (अंडर-23) क्रिकेट प्रतियोगिता हेतू रेस्ट आफ एमपी टीम के कोच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी। उल्लेखनीय है कि संजय, 14 वर्षों तक मप्र के लिए बतौर तेज गेंदबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेले हैं और तेज गेंदबाज के तौर पर 240 विकेट चटकाने का कारनामा अंजाम देने वाले प्रदेश के एकमात्र विशुद्ध तेज गेंदबाज है। इस समय वे कोंचिग फील्ड में हैं और बीसीसीआई के लेवल ए कोच भी हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles