40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Sanju Samson ने एक साथ तोड़ा धोनी, कोहली और रोहित का रिकॉर्ड

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2024 के 56वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स (DC vs RR in IPL 2024) की टीम ने 20 रनों से हरा दिया. इस मैच में संजू सैमसन (Sannu Samson) ने 86 रनों की धुआंधार पारी खेली लेकिन आखिरी समय में आउट होने के कारण राजस्थान की टीम मैच हार गई. भले ही सैमसन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन अपनी तूफानी पारी के दौरान उन्होंने एक गजब का रिकॉर्ड आईपीएल में बना दिया है.

सैमसन आईपीएल में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर सैंमसन ने धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने 165 पारी में आईपीएल में 200 छक्के पूरे किए थे. वहीं, सैमसन ने केवल 159 पारी में यह कारनामा कर दिखाया है.इसके अलावा कोहली ने 180 पारी, रोहित ने 185 पारी और रैना ने 193 पारी में 200 आईपीएल छक्के पूरे किए थे. यानी सैमसन ने एक साथ धोनी (Dhoni), कोहली (Kohli), रोहित (Rohit Sharma) और रैना (Suresh raina) को इस मामले में पछाड़ दिया है.

संजू सैमसन-159 पारी
एमएस धोनी – 165 पारी
विराट कोहली -180 पारी
रोहित शर्मा – 185 पारी
सुरेश रैना -193 पारी

इस सीजन संजू सैमसन शानदार फॉर्म में रहे हैं. सैमसन ने 11 मैच में अबतक 471 रन बना लिए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 542 रन अबतक 11 मैच में बनाए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर इस समय ऋतुराज गायकवाड़ हैं जिनके नाम 11 मैच में 541 रन दर्ज है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में सैमसन को भी जगह मिली है. जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles