नई दिल्ली: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के क्वार्टर फाइनल में गुजरात ने सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सौराष्ट्र के लिए दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने एक दोहरा शतक और एक अर्धशतक लगाया। सौराष्ट्र का सफर समाप्त होने के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट के दिग्गज शैल्डन जैक्सन का क्रिकेट करियर समाप्त हो गया।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चिंतन गाजा की बेहतरीन गेंदबाजी के दमपर सौराष्ट्र की टीम 216 रन पर आउट हो गई। इसके जवाब में गुजरात ने उर्विल पटेल के 140 और जयमीत पटेल के 103 रन की पारी के बदौलत 511 रन बनाए। सौराष्ट्र की टीम दूसरी पारी में 197 रन पर आउट हो गई। प्रियजीत सिंह जडेजा ने 4 और अर्जन नागवासवाला ने 3 विकेट लिए।
चेतेश्वर पुजारा के लिए यह रणजी सीजन अच्छा नहीं रहा। वह सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक लगा पाए। हालांकि, उस शतक को उन्होंने दोहरे शतक में बदला और 234 रन की पारी खेली। उन्होंने 7 मैच की 10 पारियों में 40.20 के औसत से 402 रन बनाए। वह 5 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए। इनमें से एक पारी में वह खाता नहीं खोल पाए थे। उन्होंने 16,0,234,2,3,14,6,99,26 और 2 का स्कोर किया।
सौराष्ट्र के विकेटकीपर बल्लेबाज शैल्डन जैक्सन ने घरेलू क्रिकेट से रिटारमेंट ले लिया। उन्होंने 8 मैच की 11 पारियों में 30.36 के औसत से 334 रन बनाए। उन्होंने 2 अर्धशतक ठोका। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने जैक्सन को खिलाड़ियों के साइन वाली एक जर्सी भेंट की, जिस पर एक भावुक नोट लिखा था। सौराष्ट्र के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक जैक्सन ने करीब 15 साल के करियर में 7200 से अधिक रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर 186 रहा। उन्होंने 39 अर्धशतक और 21 शतक लगाए।