40.4 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

ड्रॉप रोबॉल में सीहोर जीता भोपाल को तीसरा स्थान

भोपाल। दमदार प्रदर्शन से सीहोर ने यहां खेली जा रही 63वीं शालेय संभागीय ड्राॅप रोबाॅल (अंडर-19 बालक) में ओवर ऑल चैंपियन का टाइटल अपने नाम कर लिया है। वहीं मेजबान भोपाल को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। महात्मा गांधी स्कूल में गुरुवार को सीहोर के लड़कों ने सिंगल, डबल और ट्रिपल के मुकाबले जीत लिए। स्पर्धा के सिंगल इवेंट में सीहोर के यश पावर ने रायसेन मुसौव हसन को 30- 11 से हराया।

वहीं डबल्स में सीहोर के लवली जाट और संदीप ठाकुर की जोड़ी ने रायसेन के अदनान खान और अनश मंसुरी की जोड़ी को 42 – 28 से पराजित कर दिया। ट्रिपल इवेंट में भी सीहोर के खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। इसमें नितिन, अमन और अभिषेक ने मेजबान भोपाल के सुशील भारती, जितेश पाण्डेय, अभिनिकेत को 30-28 से हराया। यहां महात्मा गांधी स्कूल की प्राचार्य पूनम प्रकाश अग्रवाल, डीएवी स्कूल के प्राचार्य रतनलाल आर्य और ड्राॅप रोबाल एसोसिएशन मप्र के सचिव पंकज जैन ने पुरस्कार वितरण किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles