20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

दूसरा दिन: 477 रन पर सिमटा इंग्‍लैंड, डाउसन 66 रन पर रहे नाबाद

चेन्नई । भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की वर्तमान सीरीज के चेन्नई में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी मुकाबले में दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड ने 2 विकेट जल्दी गवां दिए। अश्विन ने दूसरे दिन की शुरुआत शानदार की और दिन के पहले ही ओवर में बेयरस्टो (06) को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट करा कर भारत को पांचवीं सफलता दिला दी। इसके बाद इशांत ने बटलर (05) को एलबीडब्ल्यू आउट कर इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया।
इससे पहले इंग्लैंड ने पहले दिन स्टंप के समय 4 विकेट के नुकसान पर 284 रन बनाए थे, मोइन अली ने संभलकर खेलते हुए अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया था। जॉनी बेयरस्टो ने 49 रनों का योगदान दिया था। जो रूट ने जडेजा पर चौके के साथ अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 88 रन बनाए थे। भारत को पहली सफलता इशांत शर्मा ने दिलाई। उन्होंने 1 रन के निजी स्कोर पर जेनिंग्स को पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया। कुछ ही देर बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान एलेस्टर कुक (10) को पवेलियन भेजा। जडेजा ने जो रूट (88) और बेयरस्टो (49) को भी आउट किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles