33.7 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

द्वितीय वैभव चांदेकर स्मृति क्रिकेट : डॉक्टर्स XI और IECC – IISERB को मिली आसान जीत

भोपाल।द्वितीय वैभव चांदेकर स्मृति विभागीय डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट मे आज डॉक्टर्स इलेवन ने सदय इलेवन 18 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।

नेहरू नगर पुलिस मैदान पर खेली जा रही डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में आज पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर्स इलेवन ने 19.1 ओवर में 164 रन बनाए जिसमे महेंद्र कुमार ने 83 रन, परम 26 रन, डॉ. सूर्यनाथ योगी ने 12 रन का योगदान दिया। सदय XI की ओर से अमन रघुवंशी ने 4 विकेट, डॉ. तनवीर अल्ताफ ने 3 और परम ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदय XI की टीम बल्लेबाजी करते हुए आदित्य गौर के 43 रन और विशाल पाटिल के 34 रन की बदौलत 146 रन तक ही पहुँच सकी। डॉक्टर्स XI की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए डॉ. तनवीर अल्ताफ ने 3 विकेट, परम ने 2 विकेट लिए। महेंद्र कुमार को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

एक अन्य मैच मे IECC – IISERB ने एमपीईबी को 7 विकेट से हराया। IECC – IISERB ने एमपीईबी को एकतरफा मुकाबले में 7 विकेट से पराजित किया। एमपीईबी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 122 रन बनाए, जिसे IECC की टीम ने 17.3 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एमपीईबी की टीम ने कप्तान संदीप मुज़ाल्दा के 26 रन, अमित मिश्रा के 24 रन और धर्मेंद्र के 21 रन की बदौलत 122 रन बनाए। IECC की ओर से आदित्य सिंह ने 2 विकेट लिए जबकि रंजीत, दीपेश पाल और अंकित मीणा को 1-1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी IECC – IISERB की टीम ने अथर्व खडेलवाल के 47 रन, अंकित बामने के 39 रन और अंकित मीणा के 14 रन की बदौलत 17.3 ओवर मे 3 विकेट खोकर 123 रन बनाकर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया।एमपीईबी की तरफ से अनुपम गुप्ता, रईस खान और अतुल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।अथर्व खंडेलवाल को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles