नई दिल्ली। रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट के अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया जबकि 38 साल के रोहित पहले कह रहे थे कि वो इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं और वहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। रोहित के टेस्ट से संन्यास के मामले में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी अपनी राय दी और कहा कि उन्हें 100 टेस्ट मैच खेलना चाहिए था। सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि रोहित के इस फैसले से मैं भी हैरान हूं क्योंकि मैंने भी सुना था कि वो कह रहे थे कि मैं इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी कर रहा हूं और जब वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे तब उन्होंने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं, मैं यहीं हूं, ऐसा मत प्रीटेंड करो कि मैं रिटायर हो गया हूं, लेकिन इस दौरान क्या घटा होगा।
सहवाग ने कहा कि इस दौरान ये घटा है कि जब सेलेक्टर्स ने फैसला किया होगा कि अब हम रोहित शर्मा को टेस्ट में बतौर कप्तान अनाउंस नहीं करेंगे या हो सकता है कि हम उन्हें इंग्लैंड दौर पर एक प्लेयर के तौर पर भी लेकर नहीं जाएंगे तब सेलेक्टर्स ने जरूर रोहित से बात की होगी और उन्हें ऑप्शन दिया होगा तभी रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम की घोषणा होने से पहले अपनी रिटायमेंट अनाउंस की है।
सहवाग ने आगे कहा कि रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी को कौन मिस नहीं करेगा। टेस्ट, वनडे या फिर टी20 क्रिकेट हो वो दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी से प्योर इंटरटेनमेंट देते थे। फैंस को उनकी बल्लेबाजी देखने में मजा आता था साथ ही जो रिकॉर्ड्स उन्होंने बनाए हैं वो लाजबाव रहे हैं। ये होता कि यार वो और थोड़ा टाइम खेल जाते, 100 टेस्ट मैच खेल जाते क्योंकि 100 टेस्ट मैच खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ी हैं, लेकिन जब उन्होंने फैसला किया है तो अच्छा है। उनका टेस्ट करियर काफी अच्छा रहा है उन्हें कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मध्यक्रम से शुरुआत की थी और बतौर ओपनर वो रिटायर हुए। मैं उन्हें यही कहूंगा कि थैंक्यू रोहित फॉर योर सर्विस और ऑल द बेस्ट फॉर योर फ्यूचर।