41.7 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

T20 World Cup के लिए टीम में चुना गया खिलाड़ियों, ऐसा रहा टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

नई दिल्ली: आईपीएल-2024 का लीग चरण खत्म हो चुका है। अब प्लेऑफ दौर की बारी है। प्लेऑफ की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। आईपीएल हर खिलाड़ी के लिए इसलिए भी अहम था क्योंकि अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। इसलिए खिलाड़ी आईपीएल में अपनी तैयारियों को परख सकते थे। कई खिलाड़ी अब फ्री हो गए हैं और कुछ आराम के बाद वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएंगे। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपनी तैयारियों को अंजाम दिया। कई खिलाड़ी तो हिट रहे लेकिन कई खिलाड़ी उम्मीद के मुताबिक खेल नहीं दिखा पाए। वहीं कुछ ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद में लय खो बैठे। हम आपको उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में चुना गया है।

ऐसा रहा टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन

रोहित शर्मा (कप्तान)– भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन देखा जाए तो, टीम इंडिया के कप्तान ने शुरुआत तो अच्छी की थी लेकिन बाद में वह लय खो बैठे। रोहित ने 14 मैच खेले जिसमें 32.07 की औसत से 417 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 150 का रहा। इस सीजन अपने आखिरी मैच में रोहित ने अर्धशतक जमाया। रोहित के हिस्से इस सीजन एक अर्धशतक और शतक आया।

यशस्वी जायसवाल– भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं की थी। लेकिन बाद में वह लय में आए और राजस्थान को प्लेऑफ में ले जाने में अहम रोल निभाया। लीग चरण के 14 मैचों में जायसवाल ने 348 रन बनाए जिसमें मुंबई के खिलाफ शतक शामिल है।

विराट कोहली– कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इस खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग से आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचा दिया। अभी तक खेल 14 मैचों में उन्होंने 708 रन बनाए हैं। कोहली ने इस सीजन अभी तक एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।

सूर्यकुमार यादव- विश्व के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उम्मीद के मुताबिक अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने इस सीजन आईपीएल के 11 मैचों में 345 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.47 का है।

ऋषभ पंत- ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने 13 मैचों में 446 रन बनाए।

संजू सैमसन- संजू सैमसन राजस्थान के कप्तान हैं। उन्होंने अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया। 14 मैचों में उन्होंने 56 की औसत से 504 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.52 का रहा।

हार्दिक पांड्या- इस सीजन मुंबई की कप्तानी पांड्या के हाथों में थी। कप्तान के अलावा पांड्या अच्छा खेल दिखाने में भी फेल रहे। उन्होंने 14 मैचों में 216 रन बनाए और 11 विकेट लिए।

शिवम दुबे- चेन्नई के मिडिल ऑर्डर की जान बन चुके तूफानी बल्लेबाज शिवम दुबे ने 14 मैचों में 396 रन बनाए। वह पहले हाफ में तो अच्छा खेले लेकिन बाद में अपनी फॉर्म खो बैठे। उनके हिस्से एक विकेट भी है।

रवींद्र जडेजा- चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आईपीएल सीजन का अंत 267 रनों और आठ विकेट के साथ किया। बल्ले से तो जडेजा ने फिर भी ठीक किया लेकिन गेंदबाजी में उनकी फॉर्म चिंता का विषय है।

अक्षर पटेल- दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा अक्षर पटेल इस सीजन जडेजा से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 235 रन बनाए और 11 विकेट लिए।

कुलदीप यादव- दिल्ली की टीम का हिस्सा कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। इस चाइनमैन गेंदबाज ने 11 मैच खेले और 16 विकेट अपने नाम किए।

युजवेंद्र चहल- राजस्थान टीम का हिस्सा युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। उन्होंने 13 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। चहल को लेकर एक चिंता ये है कि दूसरे हाफ में उनकी फॉर्म लड़खड़ा गई।

जसप्रीत बुमराह- मुंबई की तरफ से कुछ ही खिलाड़ी दमदार खेल दिखा पाए जिनमें से एक जसप्रीत बुमराह भी हैं। बुमराह ने 13 मैचों में 20 बल्लेबाजों को आउट किया।

मोहम्मद सिराज- सिराज वो गेंदबाज हैं जिन्होंने आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम रोल निभाया। सिराज ने लीग चरण का अंत होने तक 13 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।

अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का ये सीजन शानदार रहा। उन्होंने 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles