भोपाल: 23 से 25 अगस्त 2024 तक Senior World canoe Championship Uzbekistan 2024 का आयोजन उज्बेकिस्तान में किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस केनो चैम्पियनशिप में खेल अकादमी के 07 खिलाड़ी और 03 प्रशिक्षक सहित कुल 10 सदस्यीय दल आज राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल से उज्बेकिस्तान रवाना हो गया है।
खेल मंत्री विश्वास सारंग ने सभी उज्बेकिस्तन जाने वाले खेल अकादमी के 10 सदस्यी दल के खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित करते हुये अपनी शुभकामनाऐं दी है।
खेल अकादमी के कनो टीम के खिलाड़ी और प्रशिक्षकों के नाम इस प्रकार है खिलाडी- 1. अरविंद वर्मा, 2. निंगत हौगम नेपालियन, 3. हिमांशु टंडन, 4 अक्षित बरोई, 5. मासुमा यादव, 6.परविंदर कौर, 7. दीप राजपूत।प्रशिक्षक – मुख्य प्रशिक्षक, केप्टन पीजूष कांती बरोई, विदेशी प्रशिक्षक कॉन्ड्रट पीटर और सहायक प्रशिक्षक चम्पा मौर्य शामिल है।