भोपाल। 18 सितम्बर से 22 सितम्बर तक सीनियर अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता (साउथ जोन) का आयोजन हरदा जिला द्वारा किया जा रहा है . जिसमे आज खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सीनियर अंतर जिला फुटबाल टीम ने सिवनी जिला फुटबाल संघ टीम को 5-0 से हरा दिया ,जबकि मेलविन साजी द्वारा प्रतियोगिता की पहली हैट्रिक ली और निखिल पाटिल द्वारा अपने टीम के लिए दो गोल किये। जबकि इसके पहले खेल गये लीग मैच में युनाइटेड साकर ने सी.सी.टी.एन.बी. टीम को 3-1 से हराया। युनाइटेड साकर की और से दिव्यांष ने 32वे मिनट में, दूसरा गोल अंकुर द्वारा 40वे मिनट में, जबकि अगला गोल रिषभ द्वारा 49वे मिनट में किया गया। सी.सी.टी.एन.बी. टीम द्वारा एकमात्र गोल हार्दिक द्वारा 54वे मिनट में किया गया।
हलांकि कल खेले जाने वाले मैच मोहर्रम की छुट्टी की वजह से रद्द कर दिये गये है।