भोपाल: 68वीं एसजीएफआई राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 गर्ल्स का आयोजन 19 से 24 नवंबर तक कटनी में किया गया है।स्पर्धा के लिए भोपाल टीम का कप्तान अनुष्का दुबे को बनाया गया है। टीम में कई प्रतिभावान खिलाडियो को मौका दिया गया है जिसमें बैट्समैन,बॉलर एवं ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल। टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम मैनेजर मोहम्मद मुकर्रम के साथ विंध्याचल एक्सप्रेस से कटनी के लिए रवाना हो चुकी है।