लखनऊ: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ (Afghanistan vs West Indies) लखनऊ में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में अपनी जीत तय कर ली है. उसने मैच के पहले दिन बुधवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) को 187 रन पर ढेर कर दिया. फिर दूसरे दिन 277 रन का स्कोर बनाया. इस तरह उसे 90 रन की बढ़त मिली. हालांकि, यह बढ़त बहुत बड़ी नहीं थी, लेकिन अफगानिस्तान की टीम पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई. अब वेस्टइंडीज (West Indies) की जीत लगभग तय है. नतीजा मैच के तीसरे दिन लंच-ब्रेक से पहले ही आ सकता है.
वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान (West Indies vs Afghanistan) के बीच टेस्ट मैच लखनऊ में खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी से हुई. वेस्टइंडीज ने पहले दिन के स्कोर 68/2 से आगे खेलना शुरू किया. उसकी ओर से एस ब्रुक्स (Shamarh Brooks) ने शानदार शतक बनाया. उन्होंने 111 रन की पारी खेली. ओपनर जॉन कैम्बेल (55) और शेन डॉवरिच (42) ने भी अच्छी पारियां खेलीं. इन तीनों के अलावा वेस्टइंडीज का कोई और बल्लेबाज अफगान गेंदबाजों का ठीक से सामना नहीं कर सका और पूरी टीम 277 रन पर आउट हो गई. अफगानिस्तान की ओर से आमिर हम्जा ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके. कप्तान राशिद खान ने तीन और जहीर खान ने दो विकेट लिए.
पहली पारी में 90 रन से पिछड़ने वाली अफगान टीम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की. उसके ओपनर जावेद अहमदी (62) और इब्राहिम जादरान (23) ने पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान लग रहा था कि यह मैच रोमांचक हो सकता है. लेकिन वेस्टइंडीज के स्पिनर रखीम कॉर्नवाल (Rahkeem Cornwall) और रोस्टन चेज ने नजारा बदल दिया. इन दोनों गेंदबाजों ने महज 51 रन देकर अफगानिस्तान के छह विकेट झटक लिए. इन दोनों गेंदबाजों की बदौलत ही वेस्टइंडीज ने एक बार फिर अफगानिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर अफगानिस्तान का स्कोर सात विकेट पर 109 रन था. अब उसे वेस्टइंडीज पर 19 रन की बढ़त हासिल है.
वेस्टइंडीज के भारी-भरकम ऑफ स्पिनर रखीम कॉर्नवाल ने इस मैच में 10 विकेट झटक लिए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान की पहली पारी में सात बल्लेबाजों को आउट किया था, जो 2019 में भारतीय पिचों पर किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. रखीम कॉर्नवाल ने अफगानिस्तान को दूसरी पारी में भी पहला झटका दिया, जिससे अफगान टीम पूरे दिन नहीं उबर सकी. रखीम कॉर्नवाल दूसरी पारी में तीन विकेट ले चुके हैं. रोस्टन चेज को भी दूसरी पारी में तीन विकेट मिले हैं.