15.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

T20 International में केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और अफगान टीम का रिकॉर्ड शर्मनाक, कलंक धोने का मौका

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में अब सुपर 8 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। सुपर 8 के तीसरे मैच में गुरुवार को टीम इंडिया का सामना अफगानिस्‍तान से होगा। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ग्रुप स्‍टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दोनों ही टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर सुपर 8 का जीत के साथ आगाज करने पर होगी। हालांकि, दोनों ही टीमों के लिए जीत आसान नहीं रहने वाली है। टी20 इंटरनेशनल में केंसिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और अफगान टीम का रिकॉर्ड शर्मनाक है।

टीम इंडिया ने इस मैदान पर अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और दोनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 7 मई, 2010 को ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 49 रन से मात दी थी। इसके बाद 9 मई, 2010 को वेस्‍टइंडीज ने भारत को 14 रन से रौंदा था। दूसरी ओर अफगानिस्‍तान ने भी इस मैदान पर एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इस दौरान टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 5 मई, 2010 को दक्षिण अफ्रीका ने इसी मैदान पर अफगानिस्‍तान को 59 रन से हराया था।

केंसिंग्टन ओवल मैदान पर अब तक 29 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस दौरान पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 18 मैच पर कब्‍जा जमाया है। साथ ही चेज करने वाली टीम ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर 2 टी20 इंटरनेशनल मैच बेनतीज भी रहे हैं। इस ग्राउंड पर टी20 इंटरनेशनल का औसत स्‍कोर 154 रन है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles