37 C
New Delhi
Saturday, April 19, 2025

शत्रुघ्न ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में जीता सोना

भोपाल। एसएएफ 7वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर पहलवान शत्रुघ्न यादव ने वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं सीआईएसएफ की मीनाक्षी सिरोही ने रजत और अनुराधा सिंह ने कांस्य पदक पाया। लॉस एंजिल्स में चल रही प्रतियोगिता में एकलव्य अवॉर्डी शत्रुघ्न यादव ने ग्रीक रोमन के 85 किलोग्राम भारवर्ग में यूएसए के पहलवान जोसुआ साटिथ को पटखनी दी। वहीं सीआईएसएफ की मीनाक्षी सिरोही ने हैमर थ्रो में रजत पदक अपने नाम किया, साथ ही अनुराधा 3000 मीटर की बाधा दौड़ में कांस्य हासिल किया। शत्रुघ्न ने पिछले साल अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती में कांस्य जीता था।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles