भोपाल। आरजीपीवी नोडल टेनिस चैंपियनशिप भेल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में वाईएसटी द्वारा आयोजित की गई, जिसमें एलएनसीटीएस की तृतीय वर्ष की ईसी ब्रांच की खिलाड़ी शिज़ाला हसन ने सिंगल्स में ओरिएंटल की नंदनी को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, पुरुष वर्ग में एलएनसीटी के मैकेनिकल ब्रांच के तृतीय वर्ष के छात्र अनस परवेज खान ने ओआईएसडी के प्रथम वर्ष के सलमान खान को 6-4, 7-5 से हराकर खिताब जीता। स्पर्धा सचिव अबरार ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 25 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को एलएनसीटी ग्रुप के सचिव डॉ.अनुपम चौकसे, प्राचार्य डॉ.कैलाश श्रीवास्तव, ओएसडी डॉ.अशोक राय, खेल अधिकारी पंकज जैन, तन्वन्त सिंह, ज़ैनब खान ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।