भोपाल | शोएब अख्तर (पांच विकेट) की सटीक गेंदबाजी की बदौलत मयंक क्रिकेट अकादमी ने पांचवें फेथ कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में उड़ान क्रिकेट अकादमी को 78 रनों से हराया। अंकुर खेल मैदान पर मयंक अकादमी ने 45 ओवर में 213 रन बनाए। इसमें प्रभात सिंह ने 78 रन और शोएब अख्तर ने 32 रनों की पारी खेली। उड़ान की और से ओम चौकसे ने चार विकेट झटके। हिमान्य और देव यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में उड़ान क्रिकेट अकादमी की टीम 34.3 ओवर में 135 रनों पर आउट हो गई। प्रद्धुम ने 57 और हिमान्य पाण्डे ने 15 रनों का योगदान दिया। मंयक की ओर से शोएब अख्तर ने पांच और आदित्य गौर ने तीन विकेट लिए। शोएब मैन आफ द मैच रहे। उन्हें डिविजन कमान्डेंट होमगार्ड कमलेश सिंह परिहार, पूर्व क्रिकेटर सतीश कुमार और फैथ के एमडी राघवेन्द्र सिंह तोमर ने पुरस्कृत किया।