35.2 C
New Delhi
Thursday, April 24, 2025

श्रेया दीक्षित का बीसीसीआई को- एक्सीलेंस कैम्प अहमदाबाद के लिए चयन

भोपाल।अरेरा अकादमी की प्रतिभावान क्रिकेटर श्रेया दीक्षित का 25 अप्रैल से 21 मई तक के अहमदाबाद को- एक्सीलेंस कैम्प के लिए बीसीसीआई द्वारा गठित ऑल इंडिया विमेंस चयन समिति द्वारा चयनित किया गया है। यह श्रेया के लगातार एक्सीलेंट performance दिए जाने के कारण संभव हो सका।

श्रेया ने इस सत्र में मध्यप्रदेश अंडर 19 टीम की बतौर कप्तान श्रेया ने एक दिवसीय और T20 फार्मेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए नेशनल T 20 चैंपियनशिप के 5 मैचों में 3 अर्द्धशतक के साथ कुल 285 रन बनाए और राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट लिए। नेशनल एक दिवसीय चैंपियनशिप में 2 अर्द्ध शतक के साथ कुल 204 रन बनाए और कुल 9 विकेट लिए। मध्यप्रदेश से केवल 2 प्लेयर्स को ही चयनित किया गया है जिसमें इंदौर से प्रेरणा व्यास हैं। श्रेया बचपन से ही लगातार अरेरा अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर मध्यप्रदेश एवं अरेरा अकादमी का गौरव बढ़ा रही है।

श्रेया के चयन पर बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह, (बीडीसीए पदाधिकारीगण सहित) अरेरा अकादमी के मुख्य कोच सुरेश चैनानी, सचिव हेमन्त कपूर, सहायक कोच अब्दुल जमील, ज्योतिरादित्य सिंह, मुस्सवर हुसैन, अंकित ग्रोवर, सोनू अहिरवार उपाध्यक्ष अविनाश बुरबुरे, मानसिंह, मुकेश भटनागर एवं शांतनु शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्रेया के उज्जवल भविष्य के शुभकामनाएं दी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles