39.1 C
New Delhi
Monday, May 19, 2025

शुमभन गिल और साई-सुदर्शन ने दिल्ली के खिलाफ साझेदारी से बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

नई दिल्ली: गुजरात जायंट्स के कप्तान शुमभन गिल और उनके ओपनिंग पार्टनर साई-सुदर्शन ने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली मैदान पर रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई और प्लेऑफ में पहुंचा दिया। गिल और साई इस सीजन में गजब की लय में हैं और उन्होंने दिल्ली के गेंदबाजों की अपने सामने एक नहीं चलने दी और दोनों नाबाद रहे।

साई सुदर्शन ने नाबाद 108 रन की पारी खेली जबकि गिल ने नाबाद 97 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 19 ओवर में 205 रन की साझेदारी करते हुए मैच जीत लिया। इससे पहले गुजरात के खिलाफ दिल्ली ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 199 रन बनाए थे। साई और गिल ने अपनी इस साझेदारी के दम पर यह 4 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और कई दिग्गजों को पीछे छोड़ने में सफल भी रहे। साई को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

साई-गिल ने तोड़ा 13 साल पुराना रिकॉर्ड

साई और गिल के नाम पर अब आईपीएल में चेज करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड हो गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड नमन ओझा और डेविड वार्नर के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2012 में दिल्ली के खिलाफ ही नाबाद 189 रन की साझेदारी की थी।

आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी साझेदारी

205* रन – साई सुदर्शन/शुभमन गिल बनाम डीसी, 2025
189* रन – नमन ओझा/वार्नर बनाम दिसंबर, 2012
184* रन – क्रिस लिन/गंभीर बनाम जीएल, 2017
181* रन – डु प्लेसिस/वॉटसन बनाम पीबीकेएस, 2020
181* रन – कोहली/पडिक्कल बनाम आरआर, 2021

आगे निकले गिल-साई

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने के मामले में गिल और साई चौथे नंबर पर आ गए। इन दोनों के बीच अब तक इस सीजन में 839 रन की साझदेारी हो चुकी है। दोनों ने वार्नर और बेयरस्टो को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2019 में 791 रन की साझेदारी की थी।

एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी

939 रन – वी कोहली/एबीडी (2016)
939 रन – वी कोहली/डु प्लेसिस (2023)
849 रन – ऋतुराज/डी कॉनवे (2023)
839 रन – साई सुदर्शन/एस गिल (2025)
791 रन – वार्नर/बेयरस्टो (2019)

7वीं 100 प्लस रन की साझेदारी

साई-गिल के बीच दिल्ली के खिलाफ 205 रन की नाबाद साझेदारी हुई और आईपीएल में दोनों के बीच ये 7वीं बार 100 प्लस रन की साझेदारी रही। दोनों ने कोहली-डुप्लेसिस साथ ही धवन-वार्नर को पीछे छोड़ा जिनके बीच इस लीग मे 6-6 बार 100 प्लस रन की साझेदारी हुई थी।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 100+ रन की साझेदारी

10 – कोहली/एबी डिविलियर्स
9 – कोहली/गेल
7 – गिल/ साई सुदर्शन
6 – कोहली/डुप्लेसिस
6 – धवन/वार्नर

धवन और पृथ्वी शॉ को गिल-साई ने छोड़ा पीछे

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में गिल और साई की जोड़ी नंबर 1 भारतीय बन गए। दोनों के बीच इस सीजन में अब तक 839 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने धवन और पृथ्वी शॉ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2021 में दिल्ली के लिए पूरे सीजन के दौरान कुल 744 रन की साझेदारी की थी।

भारतीय जोड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन की साझेदारी

839 रन – शुभमन गिल और साई सुदर्शन (जीटी, 2025)
744 रन – शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (डीसी, 2021)
671 रन – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पीबीकेएस, 2020)
602 रन – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पीबीकेएस, 2021)
601 रन – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (आरसीबी, 2021)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles