नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में गुजरात ने हैदराबाद को उनके घर में 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात की जीत में टीम के कप्तान शुभमन गिल की नाबाद अर्धशतकीय पारी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। गिल ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं जड़ा और अर्धशतक लगातर द्रविड़ के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली तो वहीं सिराज प्लेयर ऑफ द मैच बने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में सेलेक्ट नहीं होने पर ऐसी बात कही।
अर्धशतक लगातर द्रविड़ के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
गुजरात के खिलाफ गिल ने 43 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली। गिल ने अपनी इस पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया और आईपीएल में ऐसा 5वां मौका था जब उन्होंने अपनी अर्धशतकीय के दौरान एक भी छक्का नहीं लगाया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली क्योंकि आईपीएल में द्रविड़ ने भी 5 अर्धशतकीय पारी ऐसी खेली जिसमें उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला। आईपीएल में बिना एक भी छक्का लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब गिल द्रविड़ के साथ संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले स्थान पर गौतम गंभीर हैं जिन्होंने 11 बार ऐसा किया था।
IPL में बिना छक्का लगाए सबसे ज्यादा अर्धशतकीय पारी खेलने वाले बैटर
11 – गौतम गंभीर
8 – शिखर धवन
7 – अजिंक्य रहाणे
7 – सचिन तेंदुलकर<br>7 – डेविड वार्नर
6 – विराट कोहली<br>5 – शुभमन गिल<br>5 – राहुल द्रविड़
4 – एम जयवर्धने
सिराज बने प्लेयर ऑफ द मैच
सिराज ने हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। इस सीजन में ये उनका दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच खिताब रहा। इससे पहले सिराज ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे और ये खिताब जीता था। हैदराबाद के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद जब सिराज से पूछा गया कि क्या आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया तो ये उसका जवाब है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसके जवाब में सिराज ने कहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन जब आप टीम से बाहर होते हैं तो फिर सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ। टीम से बाहर होने के बाद मैंने सोचा कि मैं अपनी कमजोरी पर काम करूंगा और वापसी करूंगा। मैं आईपीएल का इंतजार कर रहा था और यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।