नई दिल्ली: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट 2024 में ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को रिंकू सिंह की शानदार बल्लेबाजी और कप्तान भुवनेश्वर कुमार की हैट्रिक के दम पर 10 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में यूपी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए और इसके जवाब में झारखंड की टीम 19.5 ओवर में 150 रन बनाकर आउट हो गई और उसे इस करीबी मुकाबले में हार मिली। भुवी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
भुवनेश्व कुमार ने ली हैट्रिक
झारखंड को इस मैच में जीत के लिए 161 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 150 रन ही बना पाई। मध्यक्रम के बल्लेबाज अनुकूल राय ने 91 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। कप्तान विराट सिंह ने इस मैच में 23 रन बनाए जबकि ओपनर इशान किशन 8 रन पर आउट हो गए। यूपी के कप्तान भुवी ने इस मैच में हैट्रिक विकेट लिया और उन्होंने 4 ओवर में 6 रन देकर एक विकेट लिया। इसके अलावा नितीश राणा और मोहिसन खान ने 2-2 विकेट झटके।
रिंकू सिंह ने खेली सबसे बड़ी पारी
यूपी ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। यूपी के लिए सबसे ज्यादा रन मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बनाए और उन्होंने 28 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 45 रन ठोके। इसके अलावा यूपी के लिए प्रियम गर्ग ने 25 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली तो वहीं समीर रिवजी ने 19 गेंदों पर 24 रन बनाए।
नितीश राणा ने 16 रन की पारी खेली जबकि कप्तान भुवी ने 4 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए। झारखंड की तरफ से बाल कृष्ण ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके। इस बीच आपको बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर शतक ठोक दिया और वो भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। अभिषेक की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने मेघालय को 7 विकेट से हरा दिया।