भोपाल। वर्ल्ड न 2 स्नूकर खिलाडी कमल चावला को देश के स्टार खिलाडी पंकज आडवानी के हाथो 3-7 (65(65)-00, 05-66, 66(45)-00, 09-40, 00-71, 50-01, 37-42, 00-70(70), 01-41(41), 14-49) से पराजित होकर 7वीं 6 रेड नेशनल स्नूकर चैम्नियनशिप में उपविजेता होने पर संतोष करना पडा। नेशनल चैम्पियनशिप चेन्नई में खेली गई।
देश के दो स्टार क्यूईस्ट के बीच फायनल मुकाबला रोचक रहा। खिताबी मुकाबले के पहले ही फ्रेम में 65 का ब्रेक मारकर 65-00 से जीतकर स्कोर 1-0 किया। दूसरे फ्रेम पंकज ने सधे हुए खेल के साथ 66-05 से जीत दर्ज कर स्कोर 1-1 किया। तीसरे फ्रेम में कमल ने पुनः 45 का शानदार ब्रेक लगाकर अपनी लय में खेलते हुए 66-00 से फ्रेम अपने नाम कर स्कोर 2-1 किया। चौथा व पॉचवा फ्रेम जीतकर पंकज ने फिर से 3-2 की बढत बनाई। कमल ने 6ठा फ्रेम 50-01 से जीतकर स्कोर 3-3 किया। सातवें फ्रेम में दोनो खिलाडियों के मध्य उच्च दर्जे का खेल देखने को मिला। पंकज ने कश्मकश फ्रेम 42-37 से जीतकर 4-3 की अग्रता बनाई। उसके बाद अगले फ्रेमों मे कमल को एक भी मौका नहीं दिया तथा 7-3 से जीत दर्ज कर अपने खिताब की रक्षा की।