12.1 C
New Delhi
Tuesday, January 7, 2025

क्रिकेट के मैदान पर कोई ना कोई करिश्मा हो ही जाता है, लेकिन क्या हो गेंदबाज ने फेंकी एक बॉल और हो गए 15 रन

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर कोई ना कोई करिश्मा हो ही जाता है। अगर आपसे पूछा जाए कि कोई गेंदबाज एक बॉल पर ज्यादा से ज्यादा कितने रन खर्च कर सकता है तो आपका जवाब शायद छह रन होगा। हो सकता है कि आपका जवाब कुछ और भी हो, लेकिन पक्का है कि 15 रन तो नहीं होगा। लेकिन क्या हो कि अगर कोई गेंदबाज एक ही लीगल बॉल फेंके और उसी दौरान 15 रन हो चुके हों। मजे की बात ये है कि इसी ओवर की आखिरी बॉल पर उसे विकेट भी मिल गया। ये सब कुछ हुआ है बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान और इसके गवाह बने ओशेन थॉमस। चलिए आपको इस कमाल लजवाब बात की पूरी कहानी बताते हैं।

दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आगाज हो चुका है। आज उस मैच में खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच मैच खेला गया। खुलना टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए। यानी अब चटगांव किंग्स को जीत के लिए 204 रन बनाने थे। इसके बाद जब चटगाव किंग्स की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहली बॉल लेकर आए ओशेन थॉमस। जो वेस्टइंडीज के लिए इंटरेशनल ​क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने जो पहली बॉल फेंकी वो नो बॉल हो गई। इसके बाद दूसरी बॉल पर कोई रन नहीं गया। यानी दो बॉल फेंके जाने के बाद भी एक ही लीगल बॉल हुई थी। तीसर बॉल भी नो बॉल हो गई और उस पर बल्लेबाज नईम इस्माल ने सिक्स लगा दिया। हालांकि अभी तक एक ही बॉल हुई थी। चौथी और पांचवीं बॉल ओशेन थॉमस ने वाइड फेंक दी। छठी बॉल भी नो बॉल थी और उस पर बल्लेबाज ने चौका लगा दिया।

यानी अब तक गेंदबाज वैसे तो 6 बॉल फेंक चुका था, लेकिन दरअसल हुई एक ही बॉल थी। सातवीं बॉल लीगल थी, लेकिन इस पर कोई भी रन नहीं बना। यानी चटगाव किंग्स की टीम की जब तक एक ही बॉल हुई थी, तब तक टीम ने 15 रन बना लिए थे। इसके बाद ओशेन थॉमस ने एक और नो बॉल फेंकी और इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर विकेट भी ले लिया। ओशेन थॉमस ने इस ओवर में छह लीगर बॉल डालने के लिए 12 बॉल डाल दी और इस ओवर में कुल मिलाकर 18 रन बने और एक विकेट गिरा। यानी ये काफी ज्यादा रोचक ओवर रहा। जिसकी चर्चा अब हो रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles