22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

खेल मंत्री ने किया मुख्यमंत्री कप का शुभारंभ, म.प्र के 1260 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

भोपाल। प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में तीन दिवसीय ‘‘मुख्यमंत्री कप’’ प्रतियोगिता शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर दस संभागों के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पोस्ट कर सलामी दी। समारोह में भोपाल संभाग की खिलाड़ी कु. हर्षा ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। इस आयोजित मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता में 10 संभागों से करीब 1260 बालक-बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। और राज्य स्तरीय दलीय खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान अर्जित करने वाले बालक-बालिका दलों को क्रमशः एक लाख रूपये, 75 हजार रूपये और 50 हजार रूपये नगद पुरस्कार एवं व्यक्तिगत खेलों में क्रमशः 10 हजार रूपये, 7 हजार रूपये, 5 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

‘‘मुख्यमंत्री कप’’ प्रतियोगिता के अंतर्गत एथलेटिक्स बालक वर्ग की 200 मीटर दौड़ में भोपाल संभाग के खिलाड़ी शिवम सिंह ने पहला, उज्जैन के अक्षत चैधरी ने दूसरा और इन्दौर के महेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाई जम्प में इन्दौर संभाग के संदीप ने प्रथम, चम्बल के नीतेश सिंह ने द्वितीय और भोपाल के नीतेश ने तृतीय स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के ही जेवलिंग थ्रो में जबलपुर संभाग के आरिफ मंसूरी पहले, भोपाल के रिंकू यादव दूसरे और नर्मदापुरम संभाग के खिलाड़ी गुलाब सिंह तीसरे स्थान पर रहे। एथलेटिक्स बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ में जबलपुर संभाग की विशाखा हाण्डा ने प्रथम, रीवा की प्रियंका मिश्रा ने द्वितीय और उज्जैन की कृतज्ञा शर्मा ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

इस मौके पर संचालक खेल और युवा कल्याण डाँ. एस.एल. थाउसेन, अपर मुख्य सचिव खेल डाँ. एम. मोहनराव, संयुक्त संचालक डाँ विनोद प्रधान, सहायक संचालक एवं योजना प्रभारी  ओ.पी. हरोड़ सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में विभिन्न संभागों से आए खिलाड़ी और प्रशिक्षक उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles