36.3 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025

सेंट माइकल लीग: आईपीसी और सेंट माइकल अकादमी जीतीं

भोपाल। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जेपी यादव 115 के शानदार शतक की मदद से आईपीसी ने आरसीसी काे 63 रनों से हराकर सेंट माइकल क्रिकेट लीग में आसान जीत दर्ज की है। जबकि मेजबान सेंट माइकल ने लेक सिटी वारियर्स को10 रनों से हराया। बाबे आली मैदान पर दिन के पहले मैच में सेंट माइकल ने 187 रन बनाए। इसमें अरबाज कुरैशी ने 50, अब्दुल अकील 38 एवं सलमान बेग ने 30 रनों की पारी खेली। जवाब में लेक सिटी वारियर्स 177 रन ही बना पाईं । समद 74 और जियाद ने 48 रन बनाए। सोहेल ने 4 विकेट लिए। दूसरे मैच में आईपीसी ने 195 रन बनाए। जेपी यादव ने शानदार बल्लेबाजी की। उवेस और जियाद ने 2-2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसीसी की पूरी टीम 133 रनों पर ढेर हो गईं। आषीष 33 व अभिषेक ने 23 रन बनाए। हेमन्त व सोहेल ने 3-3 विकेट लिए। सुहेल तथा जेपी यादव मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें एएसपी समीर यादव व फरीद खान ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles