42.9 C
New Delhi
Saturday, May 18, 2024

Star Off Spinner आर अश्विन को यह डर सता रहा है कि पावर हिटिंग बल्लेबाजी कहीं इस खेल को एकतरफा ना बना दे

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन आधुनिक क्रिकेट में पावर हिटिंग को लेकर चिंता जताई है. अश्विन का कहना है कि आज के समय में पावर हिटिंग बल्लेबाजी क्रिकेट स्टेडियमों की साइज को अप्रासंगिक बना रही है. दुनिया के बेहतरीन स्पिनर्स में से एक अश्विन को यह डर सता रहा है कि पावर हिटिंग बल्लेबाजी कहीं इस खेल को एकतरफा ना बना दे. अश्विन ने यह बात मौजूदा आईपीएल में बन रहे बड़े स्कोर को देखते हुए कही है. आईपीएल के इस सीजन में कई बार 250 का आंकड़ा पार हुआ है. इसके अलावा इस सीजन में 287 और 277 रन भी टीमों ने बनाए. इस लीग में इंम्पैक्ट नियम के लागू होने से अब टीमें लगातार 200 से ज्यादा का स्कोर बना रही हैं. और यह स्कोर सुरक्षित नहीं माना जा है

37 वर्षीय दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने कहा, ‘पहले के बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रसांगिक नहीं हैं. बैट जो उस समय इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में भी नहीं होता है. प्रायोजकों के एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गई है. आज के दौर में खेल एक तरफ (बल्लेबाज) बहुत ज्यादा झुका हुआ है. यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है. गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरूरत है

आर अश्विन ने हालांकि उम्मीद जताई कि इन परिस्थितियों में भी एक अच्छा गेंदबाज अपनी पहचान बनाएगा और अपने नए कौशल के साथ खुद को साबित करना जारी रखेगा. बकौल अश्विन, ‘ जब खेल संतुलन बदलता है और आपको जवाब ढूंढने होते हैं. खुद को अलग दिखाने के लिए यह अच्छा मौका होता है.’ इस समय अश्विन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. मौजूदा आईपीएल में अश्विन का गेंदबाजी में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. वह 9 मैचों में सिर्फ 2 विकेट ले पाए हैं. आर अश्विन आईपीएल के 226 मैचों में 173 विकेट ले चुके हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles