25.1 C
New Delhi
Wednesday, March 12, 2025

राज्य घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी फराज खान और प्रणय खरे अपने कोच के साथ प्रशिक्षण के लिए जर्मनी रवाना

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी के प्रतिभावान घुड़सवार खिलाड़ी फराज खान और प्रणय खरे जर्मनी के म्यूनस्टर में घुड़सवारी का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करेगें। दोनो खिलाड़ी घुड़सवारी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के साथ आज भोपाल से जर्मनी के लिए रवाना हो गए। जर्मनी के म्यूनस्टर में 8 से 21 मई 2019 तक आयोजित उच्च स्तरीय घुड़सवारी इवेन्टिंग (क्रॉस कन्ट्री) प्रशिक्षण में वार्मब्लड नस्ल के अश्व पर इवेन्टींग कोच कोरल्ला ब्रिलियन द्वारा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जायेगी। जर्मनी में ओलंपिक स्तर के घोड़ो पर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त करने उद्देश्य से खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा उक्त खिलाड़ियों को एक्सपोजर पर जर्मनी भेजा जा गया है।
उल्लेखनीय है कि अकादमी के घुड़सवार फराज खान और प्रणय खरे ने अंर्तराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को पदक दिलाकर देश और प्रदेश को गौरवान्वित किया है। जनवरी 2019 में दिल्ली और बैगलुरू में आयोजित फेडरेशन इक्वेस्ट्रिसन इन्टरनेशनल वर्ल्ड ड्रेसाज प्रतियोगिता में फराज खान ने और जम्पिंग चैलेंज इवेंट में प्रणय खरे ने एक एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी प्रणय खरे ने वर्ल्ड चैलेंज जम्पिंग (कैट बी) में एशिया में पहला तथा वर्ल्ड रैंकिग में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जोन नाइन में भी खरे ने प्रथम स्थान अर्जित कर इस श्रेणी में उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार होने का गौरव प्राप्त किया है।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles