30.1 C
New Delhi
Friday, May 9, 2025

राज्य जूनियर,सब-जूनियर ताईक्वांडो के लिए टीम रवाना

भोपाल। भोपाल ताईक्वांडो एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय 31वीं जूनियर और सब-जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता बालक-बालिका के लिए भोपाल जिले की टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रतियोगिता 16 से 19 दिसंबर तक इंदौर में खेली जाएगी। प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार को भोपाल जिले की टीम इंदौर रवाना हो गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार जैन, सचिव सैयद शहादत हुसैन ने खिलाडिय़ों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। टीम का कोच वसीम उद्दीन सिद्दिकी और मैनेजर रमन बमरेले को बनाया गया है।
जूनियर टीम: अब्दुल वासे, अभिजीत सतीश अहिरे, सचिन खजूरिया, करणप्रित सिंह आकाश ठाकुर। सब-जूनियर टीम: गौतम गुप्ता, असद खान, मुब्वाशीर हसन, इलमा खान, सल्तनत खान, समिया खान, शेहला खान और अब्दुल्ला।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles